ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- गत दिवस एटीएफ द्वारा दिल्ली में आयोजित मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता में घुमारवीं की मोनिका शर्मा द्वारा मिसेज इंटरनेशनल खिताब जीतकर जिला बिलासपुर का नाम पूरे देश में रोशन करने पर मोनिका शर्मा को लाडली फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य अध्यक्षा एवं चैयरमेन शालु अख्तर, राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष शिष्ट गौतम , नीलम सुद,सुमन चडडा , सुनंदा सुद , दिक्षा ठाकुर ने मॉडलिंग के क्षेत्र में मिसेज इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली मोनिका शर्मा को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोनिका शर्मा ने कहा कि आज की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं महिला सशक्तिकरण के लिए लाडली फाउंडेशन के बैनर तले ग्रामीण स्तर पर अभियान छेड़े जाएंगे । ग्रामीण स्तर पर लड़कियों एवं महिलाओं को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किए जाएंगे। लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य अध्यक्षा एवं चैयरमेन शालु अख्तर, राज्य उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ने बताया कि मोनिका शर्मा मॉडलिंग के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती हैं। मोनिका शर्मा सभी घरेलू महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर मोनिका शर्मा के पति प्रतिश शर्मा एवं पिता व साथ आए अन्य अभिवावकों को भी लाडली फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।





