ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू के 12वीं कक्षा के पांच छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षण के अंतर्गत बीसीसी फुबा नंगल में इस सप्ताह इंटर्नशिप प्राप्त की ।

इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पीसीबी के निर्माण और ट्रांसफार्मर से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वोकेशनल टीचर रविंद्र कुमार भी उपस्थित रहे कंपनी अध्यक्ष ने बच्चों से अपने विचार साझा किए और इस कार्यक्रम को भावी रोजगार हेतु सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम बताया।






