ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर क्योंथल,खंड शिमला-4 के छठी से आठवीं कक्षा छात्र/ छात्राओं ने व्यवसायिक प्रशिक्षण ग्रहण किया ।
प्रशिक्षण विशेषज्ञ वंदना ने बच्चों को बताया की किस प्रकार हम वेस्ट चीजों से घर की सजावट के मॉडल बना सकते है।लकड़ी से विभिन्न प्रकार के मॉडल,हैंड क्राफ्ट के माध्यम से आजीविका कमा सकते है। उन्होंने अपनी मेहनत से बनाये विभिन्न प्रकार के मॉडल्स बच्चो के सामने प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना ठाकुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यवसायिक शिक्षण का हमारे जीवन मे उपयोगी महत्व बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का उपयोग करके अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के व्यवसायों को अपने जीविकार्जन मे अपना सकते है ।

इस अवसर पर विद्यालय की वाणिज्य अध्यापिका ज्योति, विज्ञान अध्यापिका नविता,अशोक शर्मा, कला अध्यापक सुदेश, कला स्नातक धर्मी रघुवंशी,,कम्प्यूटर अध्यापिका सुनीता वर्मा एवं शारीरिक शिक्षिका करुणा उपस्थित रहे ।















