समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत देवरा विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा खंड अर्की की प्राथमिक पाठशाला देवरा में मंगलवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में जनसमूह ने भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान कृष्ण ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और मेले के सफल आयोजन के लिए पाठशाला प्रबन्धन समिति की सराहना की। प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस मेले में महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और सरकार के प्रयास की उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। पाठशाला प्रबंधन द्वारा चार कोने की गतिविधियों मुख्यतः भाषा विकास,गणितीय विकास,बच्चों का कोना और बौद्धिक विकास के स्टॉल द्वारा समुदाय को प्रेरित किया गया।मुख्य शिक्षक अरविन्द भार्गव व जेबीटी आशुतोष ने बताया कि पाठशाला से जुड़े देवरा और आसपास के गांव के लोग बहुत ही जागरूक हैं और स्कूल द्वारा आयोजित हर गतिविधि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

पूर्व एस एम सी प्रधान दामोदरी देवी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवानी चाहिये क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रशिक्षित अध्यापक हैं जो कड़ी लग्न और मेहनत से बच्चों को पढ़ाते हैं। दिव्यांशी,यशिका,पूर्वशी,सानवी, शिवांगी के देशभक्ति गानों पर नृत्य ने समा बांध दिया। दक्ष,यमन,एकांश,रजत,यक्षत,
लेकिशा,भरत,रीतिक की खेल गतिविधियों ने सबका मन मोह लिया। स्टॉल पर इन बच्चों की हाजिर जवाबी का हर कोई कायल रहा। महिलाओं ने यहां आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया।अभिभावकों में पुष्पा,रीना,नीलम,शांता,तारा,हेमलता,अनिता,कांता,सन्तोष,रक्षा,हरिलाल, वीना,नेहा,मीना देवी,चम्पा देवी ने विशेष रूप से इस मेले में भाग लिया।देवरा स्कूल में आयोजित इस निपुण मेले ने सरकारी विद्यालयों की सफलता में एक और तमगा जोड़ दिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page