दैनिक हिमाचल न्यूज, नेटवर्क:-
अर्की,विद्युत उपमंडल अर्की के गलोग फिडर के अंतर्गत आने वाले पलोग,तमरेड,बथालंग,बंगोरा,गलोग,प्लानिया,जावड़ा,गोरी,बांदी,चंईया,खजला, तथा खिडी़घाटी में 24 अगस्त (मंगलवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह चंदेल ने बताया कि एचटी लाइन में लकड़ी के पोल बदलने को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है ।