दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट,ब्यूरो
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत गाली गलौज व मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में लज्या देवी पत्नी चेतराम गांव शील बडोग सेवडा चण्डी ने कहा है कि रात को समय करीब दो बजे इनके बेटे हेमराज को जेसीबी मशीन के चलने की आवाज सुनाई दी।जब इन्होने जा कर देखा तो इनकी मलकीयत जमीन पर जेसीबी मशीन काम कर रही थी जो यह दौडकर जेसीबी मशीन के पास गई जहां पर पर पवन कुमार,प्रेम लाल दोनो पुत्र संतराम राकेश पुत्र गुलाब चन्द सभी निवासी शील-बडोग (सेवडा चण्डी) द्वारा मीलकर जेसीबी से अवैध रूप से इनकी जमीन से सडक निकाल रहें थे,जब इसने इनको मना किया तो उन्होने इसके साथ गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी तथा कहने लगे की यहां से चली जा नहीं तो तुझे और तेरे परिवार की जमीन के नीचे दबा देगें।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 447,427,504,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।