दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद व संस्कृत अकादमी के सौजन्य से 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संपूर्ण प्रदेश के विद्यालय में संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है।इस दौरान संस्कृत से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में राजकीय उच्च पाठशाला बैरल में भी संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में हिमेश ने प्रथम स्थान व सुशील शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूशील व द्वितीय स्थान भरत ने प्राप्त किया।शलोक लेखन प्रतियोगिता में सुशील ने प्रथम स्थान तथा भरत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग में संदीप कुमार ने नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं राजकीय संस्कृत परिषद व संस्कृत अकादमी ने ऑनलाइन माध्यम से जिला स्तर पर संस्कृत गितीका तथा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला बैरल के छात्रों सुशील,मनीषा,ज्योति तथा हिमानी ने भाग लिया।जिसका परिणाम 25 अगस्त को आएगा।विद्यालय के मुख्य अध्यापक अशोक कुमार ने विजेता बच्चों को तथा संस्कृत अध्यापक देवराज को संस्कृत के प्रति बच्चों को प्रेरित करने के लिए बधाई दी।