एचएच 205 कराडा के समीप टला बड़ा हादसा, बस चालक की सूझबूझ से बची जान।

दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो,दाड़लाघाट

पठानकोट से शिमला जा रही एचआरटीसी बस एचपी-38डी-0539 जब कराडाघाट की उतराई में थोड़ी दूर पहुँची तो बस के पट्टे टूट जाने से एक बड़ा हादसा होते टल गया।हादसा शनिवार को पेश आया लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस पठानकोट से शिमला जा रही थी इस दौरान शाम करीब 4:45 बजे के आसपास कराडाघाट की उतराई में बस सड़क से नीचे पैराफिट में टकरा गई और बस का एक तरफ का टायर झूल गया।गनीमत रही कि चालक की सूझभबूझ से बस में बैठी सभी सवारियों की जान बच गयी।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी के पट्टे टूटने की वजह से यह हादसा हुआ।चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची लेकिन बस का एक टायर पैराफिट में झूलने से सबके हाथ पांव फूल गए।अगर बस सड़क से नीचे लुढ़क जाती तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता था।हादसे के समय बस में 25 से 30 सवारियां सफर कर रही थीं।यात्रियों को बाद में दूसरी बस में भेजकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page