दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो,दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में एक बड़ा खेल मैदान बनेगा,बशर्ते उसके लिए पंचायत पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाए।भारत सरकार के सूचना प्रसारण एवं युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये शब्द जन आशीर्वाद रैली के दौरान दाड़ला पंहुचने पर उस समय कहे जब ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज व पंचायत सदस्यों ने उन्हें इस बाबत एक मांग पत्र सौंपा।पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि दाड़ला पंचायत में खेल मैदान हेतु कई दिनों से लोगों की मांग चल रही थी,इसे लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि इस पंचायत में कोई ऐसा खेल मैदान बनवाया जाए जिसमें पंचायत अपने मेलों का आयोजन या नवयुवाओं की खेल प्रतियोगिताएं समुचित प्रकार से करवा सके।इसलिए उन्होंने इस मांग पत्र को युवा मामले एवं खेल मंत्री भारत सरकार के सम्मुख रखा,ऐसा सुनते ही मंत्री ठाकुर ने कहा कि आप भूमि उपलब्ध कराओ आपको खेल मैदान जरूर मिलेगा।