ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की/दाड़लाघाट,आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के अर्की मुख्यालय व दाड़लाघाट पहुंची । यात्रा की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने की। कार्यकर्ताओं ने बदलाव यात्रा पुराने बस अड्डे अर्की से नए बस अड्डे,शालाघाट, दानोघाट,कराड़ाघाट होते हुए आईटीआई दाड़ला,स्यार पेट्रोल पंप से वापिस बस स्टैंड दाड़ला तक रोड शो निकाला। बदलाव यात्रा के दौरान जनसंवाद में प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने जनता से कहा कि प्रदेश के विकास,बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए एक बार केजरीवाल को मौका दो।

उन्होंने कहा जहां प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी,तो वहीं बच्चों का भविष्य भी सुधरेगा। प्रदेश में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास होगा।

आप पार्टी अर्की के अध्यक्ष नेता जीत राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही दलों ने वोट की राजनीति कर सत्ता का सुख भोगा। प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए दोनों ही पार्टियां नाकाम साबित हुई है । उन्होंने कहा कि लोग प्रदेश में तीसरा विकल्प चाहते है और लोग आप पार्टी का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे है।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर,वीरेंद्र राठौर,जीतराम शर्मा,अशोक,धर्मपाल,सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे।


