स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर पंचायत प्रधान डॉ रीता शर्मा के नेतृत्व में गांव चल्यावन व पथरागल में सफाई अभियान ।

दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत बरायली में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर पंचायत प्रधान डॉ रीता शर्मा के नेतृत्व में गांव चल्यावन व पथरागल में सफाई अभियान किया गया।यह जानकारी देते हुए तकनीकी सहायक कर्मचंद कौशल ने बताया कि इस मौके पर गांव चल्यावन व पथरागल में सफाई की गई व गांव के लोगों को स्वच्छता पर विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर पंचायत प्रधान डॉ रीता,पंचायत सदस्य पवन,पंचायत तकनीकी सहायक कर्म चंद कौशल,पवन कुमार,प्रकाश ठाकुर,रोशनी देवी,तारादेवी,अमी चंद,मस्तराम,धर्मचंद व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page