दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत बरायली में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर पंचायत सदस्य हिरादेई के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।यह जानकारी देते हुए तकनीकी सहायक कर्मचंद कौशल ने बताया कि इस मौके पर गांव पथरागल व धमोग में सफाई की गई व गांव के लोगों को स्वच्छता पर विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर पंचायत सदस्य हिरादेई,पंचायत तकनीकी सहायक कर्म चंद कौशल,पवन कुमार,अक्षित शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्या देवी,पंकज शर्मा,महेश गौतम,दिवान चंद,पंकज भार्गव,महेश,मोनू,महेश गौतम व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।