दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 12 अगस्त 2021 को स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन होने जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे उक्त तारीख को 11:00 बजे पूर्वाह्न विद्यालय में पहुंचकर स्कूल प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि नई कार्यकारिणी स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर सके और विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति तैयार कर सके।प्रधानाचार्य ने कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ रहे विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों से विद्यालय में ठीक 11:00 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।