दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम” के तहत स्कूल में फल,कुछ फूल व औषधीय पौधे ईको क्लब प्रभारी उर्मिला देवी,स्टॉफ सदस्य व दसवीं के बच्चों ने रोपे।इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को पौधों की अहमियत बताते हुए उन्हें इन पौधों की देखभाल करने के दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण को दूषित होने से बचाने व स्वच्छ वायु प्रदान करने में मानव जाति की सहायता करते हैं अतः पेड़ों की सुरक्षा तथा संरक्षण की अधिक आवश्यकता है ताकि हम निरंतर दूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकें।