दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत बेरल में प्रधान ललिता की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन योजना की पखवाड़ा मनाने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।स्वछता बैठक में सभी वार्डों में कार्यक्रम करने के लिए प्लान बनाया गया।इसके तहत हर रोज हर वार्ड में सफाई व कचरा इकट्ठा करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।इस अवसर पर वार्ड पंच सिहारली विकास कपिल ने सभी गांव में कचरा पात्र रखने,कचरा फैंकने की जगह चिन्हित करने की मांग की।इस दौरान बैठक में पंचायत प्रधान ललिता,पंचायत सचिव वंदना गुप्ता,वार्ड सदस्य विकास कपिल,वार्ड सदस्य इंद्रा,शंकुतला सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।