दैनिक हिमाचल न्यूज :-नेहरू युवक मंडल के सदस्यों ने ओखरू पंचायत भवन और भीमकाली मंदिर के आसपास सफाई की।जानकारी देते हुए देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सभी सदस्यों ने मिलकर इधर इधर बिखरे कूड़े को उठाकर एक जगह एकत्रित किया, रास्तों के साथ उगी कंटीली झाड़ियों को काटा और घास निकालकर रास्तों को भी चलने योग्य बनाया।
ठाकुर ने बताया कि युवा मंडल के सभी सदस्य पिछले वर्ष से लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य कर रहे है औऱ लोक डाउन में भी सभी सदस्य इस तरह के कार्य करते रहे। इस कार्य मे तेजु ठाकुर, डिंपल ठाकुर, अंकु ठाकुर,मोनू ठाकुर ने अपना सहयोग किया।