दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
सब उपमंडल के अंतर्गत नेहरू युवक मंडल मलावन द्वारा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के लिए सुरेश बंसल व हरिदास कौशल की अध्यक्षता में एक वहील चेयर,एक स्ट्रेचर व क्एफआरयू अस्पताल अर्की के लिए भी एक व्हीलचेयर व स्ट्रेचर भेंट की।युवक मंडल के द्वारा गांव मलावन के लिए भी एक फोल्डिंग स्ट्रेचर उपलब्ध करवाया गया है,ताकि आपातकालीन स्थिति में वह लोगों के काम आ सके।इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान हेम राज बंसल,उपप्रधान,जितेंद्र कुमार,सचिव योगराज बंसल,मुख्य सलाहकार,संतराम बंसल,हरीश बंसल,आदित्य बंसल,ललित कुमार,योगी बंसल और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।