ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की :- कुनिहार विकास सभा के द्वारा कुनिहार की अनदेखी को लेकर भाजपा सरकार पर लगाये गये आरोपों का कुनिहार के भाजपा के वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा,जिला सह मीडिया प्रभारी इन्द्र पाल शर्मा,प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्या कौशल्या कंवर,ग्राम केंन्द्र प्रभारी चेत राम तंवर,हर्जिंदर ठाकुर,कोठी पंचायत के उपप्रधान व बूथ अध्यक्ष,प्रीतम जोनी,अभिनव झान्जी,नवनीत शर्मा,अनिल गर्ग,रघुवीर सिंह कंवर,दुनीचन्द तंवर,हंस राज ठाकुर,महिला मोर्चा आर्कि मंडल उपाध्य्क्षा सुनीता ठाकुर,पूर्व जिला परिषद सदस्या कंचन माला,पूर्व बीडीसी सीमा महंत,अनुसूचित जाति मोर्चा के सचिव ओंम प्रकाश गर्ग,राजेंद्र धीमान,सुरेश शर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा ने कड़ी निंदा कि है । प्रेस को जारी बयान में इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि तथाकथित सभा वास्तव मेँ कांग्रेस सभा है जिसका काम ही भाजपा सरकार की आलोचना करना है । शर्मा ने कहा कि पूर्व में जब काँग्रेस की सरकार थी तो कुनिहार अस्पताल में केवल 2 चिकित्सक थे आज यहां पर एमडी सहित 6 चिकित्सक हैं 2 फार्मासिस्ट व 6 नर्सें व अन्य स्टाफ है । यहां पर 108 आपात गाड़ी व एक और एमडी व सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मन्त्री से बात हो चुकी है । उन्होंने इसे जल्द उपलब्ध कराने को कहा है । यहां पर अटल आदर्श विद्यालय और पुलिस थाना की अधिसूचना जारी हो चुकी है । जिस की आधारशिला मुख्यमंत्री शीघ्र करने वाले हैं । इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त कुनिहार के लिये आईटीआई भी दिलाई जायेगी और जल शकित विभाग के उप मंडल कार्यालय के लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं । शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रदेश में इन लोगों की सरकार थी तब ये लोग कहां थे और यहां के लिये क्या किया ?कुनिहार में भाजपा के कार्यकाल में ही यहां पर विकास हुआ है और आगे भी होगा।