योगेश चौहान दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की :–उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में प्रधानाचार्य विजय गुप्ता की अध्यक्षता में पीटीए की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुरानी एमएमसी की कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी गठित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से तीन वर्षों के लिये दिनेश रघुवंशी का प्रधान बनाया गया।
नव निर्वाचित प्रधान दिनेश ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गयी है उसका वह सही से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी अध्यापकों व अभिभावकों को साथ लेकर शिक्षा के क्षेत्र में और विद्यालय से सबंधित विभिन्न कार्यों को मिलकर करेंगे। इस बैठक में वीना चौहान, लता शर्मा, आशा, सीमा , अनुपमा,पुष्पा, निशा, नर्वदा, निशा को एसएमसी का सदस्य चुना गया। इसके अलावा विद्यालय सदस्यों में देवेंद्र कुमार, दिनेश व चन्द्रमणि पाठक चुने गए। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानचार्य विजय गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।इस मौके पर अभिभावकगण और सभी स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे।