मंज्याट-देवरा सड़क मार्ग 7 दिनों के लिए बन्द,सड़क का किया जा रहा कार्य ।
राकेश कुमार(डीएचएन नेटवर्क)
अर्की,ग्राम पंचायत देवरा के मंज्याट-देवरा सड़क मार्ग पर घनेच के पास आज से सड़क को खोलने का कार्य शुरू हो गया । ग्राम पंचायत देवरा द्वारा शुरू किए गया यह कार्य 14 अगस्त तक चलेगा ।
पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा यह सड़क कार्य को लेकर यह मार्ग 14 तक अवरुद्ध रहेगा । उन्होंने इस मार्ग पर रोजाना आवागमन करने वाले वाहन चालकों व स्थानीय लोगों से अपील की है इस सड़क मार्ग पर कार्य होने के चलते वह पावघाटी सड़क मार्ग का रुख करें । उन्होंने कहा इस घनेच के पास सड़क मार्ग के खुलने से खालसा पाटी व देवरा के लिए आने जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी । प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने लोगों से 14 अगस्त तक सहयोग की अपील की है ।