दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की:-,राजकीय सी एण्ड वी अध्यापक संगठन खण्ड अर्की की बैठक विश्राम गृह अर्की में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला सदस्य दुर्गानन्द शास्त्री एवं जीतराम रघुवंशी (चुनाव प्रभारी) की अध्यक्षता में खण्ड अर्की की चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की गई । इस अवसर पर पूर्व प्रधान सतीश कौण्डल अन्य पदाधिकारी तथा खण्ड अर्की के संबन्धित अध्यापक उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया के अनुरुप पुरानी कार्यकारिणी भंग की गई । उसके पश्चात प्रस्ताव एवं अनुमोदन द्वारा नव पदाधिकारियों का चयन किया गया ।
खण्ड अर्की के प्रधान पद के लिए वीरेन्द्र कंवर (पीईटी) रामापा ज्यावड़ा के नाम का प्रस्ताव भास्करानन्द (पीईटी) चण्डी एवं अनुमोदन कामेश्वर (पीईटी) बथालंग द्वारा किया गया। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव स्वीकृत कर वीरेन्द्र कंवर प्रधान निर्वाचित हुए। इसी क्रम में महासचिव मनोज कुमार कला अध्यापक जलाणा, कोषाध्यक्ष बाबूराम शर्मा शास्त्री कड़याह, सह कोषाध्यक्ष कमलकान्त शास्त्री चण्डी,सदस्य हेमन्त कुमार मांझू, सदस्य कामेश्वर ठाकुर बथालंग ,मीडिया प्रभारी भास्करानंद चण्डी निर्वाचित किए गए।
प्रधान वीरेन्द्र कंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने सभी अध्यापकों के हितों के लिए मिलकर चलने का आह्वान किया।