दैनिक हिमाचल न्यूज :- भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सहकारिता फेडरेशन के अध्यक्ष रतन सिंह पाल ,अर्की भाजपा के मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय,प्रदेश कार्यकारणी सद्स्य जय नंद शर्मा,ओपी गाँधी,जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ,जिला उपाध्य्क्ष राजेश महाजन,रामेश ठाकुर,सचिव राकेश गौतम,पुर्व मंडल अध्यक्ष बाबुराम पवर ,प्रदेश महिला मोर्चा की सद्स्य कौशल्या कंवर,चेत राम तंवर,ओंम प्रकाश गर्ग,राजिंदर धीमान ,बाबुराम ठाकुर,शंकर लाल,हेत् राम ,एस,पी,शर्मा,सुरेश शर्मा,कंचन माला,रक्षा शर्मा,बिमला योगीराज ने लोक सभा के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हे हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं ।
यहा जारी प्रेस बयान में जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने इस नियुक्ति के लिये मुख्मन्त्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।शर्मा ने कहा कि वीरेंदर कश्यप पार्टी के वरिष्ठ, जाने माने व व्यापक जनाधार वाले नेता हैं। । इनकी नियुक्ति से न केवल सोलन जिला अपितु पूरे प्रदेश में भाजपा को और अधिक लाभ होगा।