दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत रौड़ी के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय रौड़ी की विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया।यह चुनाव विद्यालय के मुख्याध्यापक पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुए।बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से शकुंतला शर्मा को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना।शेष कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से हुआ,जिसमें मिडल कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों में से जमुना देवी,वीना शर्मा,गीता देवी,नीतू देवी,निर्मला देवी व पार्वती देवी को सदस्य बनाया गया तथा उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों में से सुनीता शर्मा,राधा देवी,विश्वंभर बैहरा,निर्मला देवी,राजू प्रसाद,गीता देवी,विभा देवी,आशा देवी को सदस्य बनाया गया।इस कार्य समिति का गठन 3 वर्ष के लिए किया गया।मुख्याध्यापक पवन कुमार ने नवगठित कार्यसमिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।