दलित महासभा की बैठक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस दाड़लाघाट में हुई सम्पन्न।

दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
दलित महासभा की बैठक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस दाड़लाघाट में हुई।इस बैठक की अध्यक्षता दलित महासभा के चेयरमैन प्रकाश चंद करड़ ने की।इस बैठक में उन विषयों पर चर्चा की गई,जो दलित समाज के ऊपर गहरा प्रभाव डाल रही हैैं।प्रकाश चंद करड़,पार्वती (अधिवक्ता अर्की),जगत राम संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल,नंदलाल भगत,बीआर भाटिया,राजेंद्र कश्यप,मस्तराम,धनपत,चरण दास,सोहनलाल आदि ने इस चर्चा में हिस्सा लिया।बैठक के दौरान मुख्य मांगें सरकार के समक्ष रखने पर सहमति हुई,संविधान बचाओ देश बचाओ,एससी, एसटी प्लान को सही तरीके से लागू किया जाए,एससी, एसटी के लिए जो पैसा मंजूर किया जाता है,उसे दूसरी जगह  स्थानांतरित न किया जाए,हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मानी गई मांग एससी एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना जल्द लागू  की जाए।दलितों के कानून को सही तरीके से लागू किया जाए व किसी भी एट्रोसिटी एक्ट में दायर मुकदमे में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।पुलिस विभाग पर दबाव पर रोक लगाई जाए,ताकि मुकदमें की कानून के मुताबिक ही  सही जांच की जा सके,निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया जाए,जिसमें अंबुजा,जेपी बागा जैसी कंपनियां भी शामिल है।सरकारी विभागों में किसी भी प्रकार की अस्थाई नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जाए,प्रदेश में जातिवाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जातिवाद पर प्रतिबंध लगाया जाए व जातिवाद सांप्रदायिकता बढ़ाने वालों पर रोक लगाकर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।जिन परिवारों के पास 5 बीघा से कम भूमि है,उन सभी गरीब लोगों को कम से कम 5 बीघा भूमि सरकार द्वारा आवंटित की जाए।जातिवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि ₹2 लाख की जाए,अध्यापकों की स्कूलों में की गई भर्तियां में अभी तक केवल 2% ही एससी एसटी के अध्यापक है,जबकि यह पैमाना 15% होना चाहिए इसे तुरंत भरा जाए।चर्चा में आए सभी प्रश्नों के जवाब सभा के अध्यक्ष अमरचंद गजपति द्वारा दिए गए।इसके बाद सभा की कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से सभा में खाली पड़े रिक्त पदों को भरा गया,जिसमें पार्वती (अधिवक्ता) को लीगल सेल का अध्यक्ष,जगत राम मुख्य सलाहकार,डीआर भाटिया सलाहकार,नंदलाल भगत वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जगत राम प्रधान संघोई  पंचायत को उपाध्यक्ष,सोहनलाल कोषाध्यक्ष,चरणदास अर्की,देवी राम संयुक्त सचिव,कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र,मस्तराम व राजेंद्र को चुना गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 तारीख को विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर अर्की से लगभग 100 लोग हिस्सा लेंगे।बैठक में मुख्य एडवाइजर जगत राम,सभा के प्रधान अमरचंद गजपति,पूर्व कोषाध्यक्ष सोहनलाल,दिनेश कुमार,कार्यकारिणी सदस्य और लगभग 30 लोगों सहित अनेकों दलित नेताओं ने हिस्सा लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page