दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत दानोघाट के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोलका में वरिष्ठ शिक्षक संजय की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।स्कूल प्रबंधन समिति की नवगठित कार्यकारिणी में सुनीता को प्रधान चुना गया।जयंती,संतोष,जयदेई,सीमा तथा पवना को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।यह कार्यकारिणी 3 वर्ष के लिए चुनी गई।नई कार्यकारिणी की प्रधान तथा सदस्यों ने छात्रों के हित में बढ़-चढ़कर कार्य करने की हामी भरी।विद्यालय के मुख्य शिक्षक ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर संजय,अश्वनी,ज्योति,हेमावती तथा छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।