योगेश चौहान दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की:–शुक्रवार को पलोग , खनलग व रोहांज-जलाना का प्रतिनिधमंडल लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल से मिला। वे अर्की में भाजपा की बैठक में भाग लेने आये थे। इसके बाद उन्होंने विश्राम गृह में सभी लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उक्त तीनो पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला और उन्हें अर्की से रौड़ी सड़क मार्ग पर सुबह के समय दो बसें पुनः शुरू करवाने बारे आग्रह किया।सभी का कहना था कि कोविड के चलते एचआरटीसी ने अधिकांश रूट बंद कर दिए थे। पिछले कई महीनों से एचआरटीसी द्वारा सुबह के समय केवल एक ही बस रौड़ी से पौने नौ बजे अर्की के लिये आ रही थी। इस सप्ताह सरकार द्वारा दसवीं से बाहरवीं कक्षा तक विद्यालय खुलने के बाद उक्त बस को विभाग द्वारा पौने नौ की जगह सवा आठ बजे शुरू करने के आदेश जारी कर दिये। जिस वजह से इस बस में अधिक भीड़ के चलते स्कूली बच्चों एवं अर्की आने वाले यात्रियों को बहुत समस्या आ रही थी। इस बस में यात्रियों की भीड़ के चलते बहुत से लोग पैदल ही सफर करने को मजबूर हो गए थे और स्कूली बच्चे भी इस बस से हर रोज नौ बजे के बाद ही अर्की पहुंच रहे थे,जिस वजह से सभी की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी।

शुक्रवार को जैसे ही यह प्रतिनिधिमण्डल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नसिंह पॉल व मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय के नेतृत्व में त्रिलोक जम्वाल से मिला और इस बस की समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने आरएम सोलन से तुरंत दूरभाष से बात करते हुए इस सड़क मार्ग पर जनहित में इस बस के दो राउंड लगवाने के आदेश किये ताकि स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस प्रतिनधिमण्डल मे पलोग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार, खनलग पंचायत के उप प्रधान अनूप चौहान, पलोग पंचायत के पूर्व प्रधान योगेश चौहान, रमेश पाठक,राहु गांव के समाजसेवी अधिवक्ता अजय सिंह कौशल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
