दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवंगाव में एक पोधा विद्यालय के नाम के अन्तर्गत राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला नवंगाव के प्रांगण मे विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण किया गया।जिसमे हरडा,बेहडा,जामुन,अर्जुन आदि किस्म के 50 लगाए गए।इस अवसर पर दानोघाट से वन परिक्षेत्र अधिकारी सत्यदेव शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान सत्यदेव शुक्ला ने वृक्षों के महत्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला और इन रोपित पौधो की देखभाल करने की बच्चों से अपील की।उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में पेड़ लगाए जाते है,परन्तु उचित देखभाल न होने के कारण केवल कुछ पौधे ही पेड बनते है,बाकि सभी पौधे मर जाते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुनील कुमार,इको क्लब प्रभारी अमित शर्मा,बलबीर सिंह,मीनाक्षी शर्मा,मीरा शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने भाग लिया।