दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में उप प्रधानाचार्य प्रकाश की अध्यक्षता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनीता कौंडल के दिशा निर्देशों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय प्रांगण का सौंदर्यकरण सहित क्यारियों से खरपतवार को उखाड़ा गया।साथ ही कार्यक्रम अधिकारी अनीता कौंडल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ परिभाषा तथा उदेश्यों के बारे में बताते हुए स्वच्छ पर्यावरण का महत्व समझाया।