विद्युत उपमंडल भूमती के अंतर्गत आने वाले अनुभाग बलेरा व जयनगर के गांव सरली,जोबड़ी , मान, बवासी, जाबल,बलेरा,साई, कायला, जयनगर,सुन, मटेरनी और चलाया में विद्युत लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु बिजली की सप्लाई दिनांक चार अगस्त व छः अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक बाधित रहेगी। इसकी सूचना विद्युत उपमंडल भूमती के सहायक अभियंता ई.मनमोहन सिंह चंदेल ने दी है और उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।