दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता)राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाकुलर अध्यापकों के चुनाव बुद्धि राम शास्त्री मंज्याट व लक्ष्मी चंद शास्त्री जाबल जमरोट की अध्यक्षता में संपन्न करवाए गए।
इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया।वहीं पिछला आय-व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया,जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।चुनाव प्रक्रिया में चुनाव प्रभारी बुद्विराम शास्त्री व लक्ष्मी चंद शास्त्री को चयनित किया गया।वहीं कार्यकारिणी में प्रधान पद के लिए कृष्णकांत,ललित कुमार ने प्रस्ताव किया और अनुमोदन जयप्रकाश राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग व चमनलाल कला अध्यापक ने किया।इस दौरान सचिव के लिए राकेश रघुवंशी का नाम देवेंद्र ने प्रस्तावित किया व अनुमोदन के लिये बंसीलाल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के भाषा अध्यापक ने किया।जबकि कोषाध्यक्ष के लिए चंद्रप्रकाश जीतराम ने प्रस्ताव रखा व मदन मोहन ने अनुमोदन किया।सदस्यों में मदन मोहन कलाध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी मटेरनी चुने गए।जयप्रकाश पीईटी राजकीय उच्च पाठशाला लडोग और रंजीत रघुवंशी कलाध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला सारमा चुने गए।वहीं मीडिया प्रभारी के लिए नरेश कुमार पीटीई राजकीय माध्यमिक पाठशाला पथेड़ को चुना गया।इस मौके पर कृष्णकांत,राकेश रघुवंशी,चंद्र प्रकाश,मदन मोहन,जयप्रकाश,जीत रघुवंशी,देवेंद्र कुमार,ललित कुमार,नागेश कुमार,बंसी ठाकुर,चमनलाल,संजीव कुमार,नरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।