भाजपा अर्की मण्डल की विशेष बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्त राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पूर्ण कालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मण्डल महामंत्री यशपाल कश्यप ने बताया कि भरमौरी ने संगठन को मजबूत करने व केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यकर्मों की जानकारी को बूथ स्तर तक पंहुचाने पर बल दिया
। बैठक में उपस्थित हिमको फेडरेशन के चैयरमेन रतन सिंह पाल ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ पर जा कर संगठन को मजबूत करें। बैठक में जिला अध्यक्ष आशुतोष बैद्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष में विस्तार पूर्वक कार्य करने और बूथों पर जा कर देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब परिवारों के कल्याण कारी योजनाओं के बारे जरूर चर्चा करने पर बल दिया । इस अवसर पर ओम प्रकाश गांधी, अमर सिंह परिहार,जय गोपाल, सुनंदा गौतम, राकेश गौतम, परशोतम ठाकुर, अनूप चौहान,रूप शर्मा, धनी राम , रीना, महेन्द्र, संत राम विद्या सागर , सुनीला,भावना,ओम प्रकाश,नरेन्द्र गुप्ता, चमन ठाकुर,जगदीश शुक्ला, गौरव गुप्ता,नवीन गुप्ता,हेमन्त शर्मा, रामसिंह, कमल,विजय शर्मा,सरस्वती, मण्डल के सदस्यों सहित बहुत से लोगों ने भाग लिया।