दी कोऑपरेटिव सोसाइटी के अंतर्गत जोगिंद्र बैंक दाड़लाघाट के कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष व हिमको फेडरेशन के चेयरमैन रत्न सिंह पाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।जोगिन्द्रा बैंक दाड़लाघाट ने ट्रांसपोर्टर के लिए ढाई लाख मल्टीएक्स और 6 चकी ट्रक के लिए डेढ़ लाख रुपये की लिमिट लांच की,जिससे आसानी से हर ऑपरेटर को लिमिट मिल सके और आसानी से अपना काम से चला सके।इसके लिए ट्रांसपोर्ट सोसायटी की अंडरटेकिंग और दो ट्रान्सपोर्ट ग्रांटर पर लिमिट दी जाएगी और इसके इलावा कोई अन्य फॉर्मेलिटी नही ली जाएगी।
जोगिन्द्रा बैंक प्रबंधक बीआर कौशल ने बताया कि स्कीम से ट्रान्सपोर्ट को बहुत लाभ होगा।कोई भी जरूरत पड़ने पर आसानी से अपना काम चला पाएंगे।जिसका एमओयू सभा और बैंक के बीच आज साइन किया गया।जोगिन्द्रा बैंक प्रबंधक बीआर कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम में योगेश भरतिया चैयरमेन जोगिन्द्रा बैंक,एमडी जोगिन्द्रा बैंक,एजीएम जोगिन्द्रा बैंक दाड़लाघाट,जोगिन्द्रा बैंक प्रबंधक और सभी सोसायटी के आमन्त्रित ट्रान्सपोर्टरों ने भाग लिया।इस स्कीम को लाने के लिये बैंक प्रबंधक,चैयरमेन हिमको फेडरेशन और चैयरमेन जोगिन्द्रा बैंक का सभी ट्रांसपोर्टर ने धन्यवाद किया।