दाड़लाघाट :– राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग के प्रांगण में नई बैठक का आयोजन किया गया । किसकी अध्यक्षता पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने की । इस बैठक में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया । बैठक में
स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन तीन वर्षों के लिए किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से कांता देवी को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके साथ ही दस अभिभावकों को इस कार्यकारिणी के सदस्य चुना गया।मुख्याध्यापिका ने नवनिर्वाचित कार्यकरिणी को अपनी व अपने स्टॉफ की ओर से बधाई दी। मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने सभी अभिभवकों को ऑनलाइन पढ़ाई व हर घर पाठशाला में करवाई जा रही पढ़ाई में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की।कोविड 19 से अपना व बच्चों का बचाव करें। मुंह को मास्क से ढकें,अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित रूप से धोएं। दो गज की दूरी का पालन कर,सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें की अपील की।