ग्राम पंचायत सरयांज में कृषि विभाग की ओर से नंमशा परियोजना द्वारा किसानों को वितरित किए गए बीज ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

अर्की,ग्राम पंचायत सरयांज में कृषि विभाग की ओर से नंमशा परियोजना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में लोगों को कृषि से सम्बंधित कई विषयों व विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस मौके उपस्थित लोगों को फ्रांसबीन,खीरा,शिमलामिर्च,बैंगन,टमाटर के बीज दिए गए ।

पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने कहा कि लोगों के लिए सरकार व विभाग द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन किया गया है । इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो बीज किसानों को दिए गए है वह इन्हें जरूर अपने खेतों में लगाए । इसकी अच्छी पैदावार करने से वह अपनी आय में वृद्धि कर सकते है । इस मौके नंमशा परियोजना के प्रधान संतराम,पंचायत उप प्रधान प्रकाश गौतम,एसएमएस मनोज शर्मा,बीडीसी सदस्या, रीता ठाकुर,पूर्व प्रधान प्रोमिला,निर्मला, वार्ड सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page