ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सहारा समुदाय हमारा कार्यक्रम के अंर्तगत एक दिवसीय कार्यशाला हुई।इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।इस दौरान कार्यशाला में स्कूल प्रबंधन समिति के 12 सदस्यों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों और प्रथम सत्र की परीक्षाओं के नतीजों को लेकर चर्चा की।कार्यशाला में विचार विमर्श किया कि किस प्रकार समुदाय और अभिभावकों के सहयोग से सेकंड टर्म की परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम को और बेहतर लाया जा सकें।इस अवसर पर अमर सिंह वर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर,मेहर चंद,प्रेम भगत,देवेन्द्र राठौर,गीता राम,अनिल,सुनील कुमार,राजेन्द्र,नरेंद्र हांडा,मीना,अंबालिका,कविता,सरिता सहित अन्य मौजूद रहे।