बीएमएस दाड़लाघाट ने उपायुक्त सोलन को भेजा पत्र,जाने वजह क्यों भेजा पत्र…

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अम्बुजा सीमेंट उद्योग से पंजाब नेशनल बैंक शाखा को सुल्ली से स्थानांतरित न करने हेतु अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ ने एक पत्र उपायुक्त सोलन को भेजा है।अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने उपायुक्त सोलन को लिखे पत्र में कहा है कि अम्बुजा सीमेंट उद्योग सुल्ली में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पिछले बीस वर्षों से कार्य कर रही है,जिससे उद्योग में कार्य कर रहे हज़ारों श्रमिकों,कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों को इस शाखा का लाभ प्राप्त हो रहा है,लेकिन अम्बुजा सीमेंट के उच्च अधिकारी इस शाखा को बदलने के लिए आमादा हैं और इसके स्थानांतरण हेतु अनेक पत्र बैंक मैनेजर को दिए है।जब यह विषय अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ और स्थानीय रौड़ी पंचायत के समक्ष आया।उन्होंने पत्र में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक से अम्बुजा सीमेंट के अतिरिक्त स्थानीय लोग ट्रक चालकों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 15 हजार से अधिक लोग जुड़े है,यदि यह बैंक यहाँ से किसी अन्य पंचायत में शिफ्ट होता है तो इससे अनेक लोग प्रभावित होंगे।उन्होंने उपायुक्त सोलन से आग्रह किया है कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को अम्बुजा सीमेंट उद्योग परिसर-रोड़ी पंचायत से किसी अन्य स्थान के लिए नहीं बदला जाए,क्योंकि इस शाखा से स्थानीय लोगों और अम्बुजा सीमेंट में कार्यरत श्रमिकों,कर्मचारियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस विषय पर उपायुक्त सोलन गंभीरता से संज्ञान लेंगे,क्योंकि पिछले बीस वर्षों से अम्बुजा प्रबंधन को कोई परेशानी नहीं थी फिर वर्तमान में इस पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को क्यों शिफ्ट किया जा रहा है…? इससे साबित होता है कि अम्बुजा सीमेंट प्रबंधन स्थानीय लोगों और अपने ही कर्मचारियों को परेशान करने पर अड़ी है,इस नीति से स्थानीय लोग और कर्मचारी अत्यंत क्षुब्ध और परेशानी में है।उन्होंने कहा कि यदि कम्पनी का यही अड़ियल रवैया रहा तो विरोध का बिगुल कभी भी बज सकता है।इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा,सुरेश कुमार,नरेश कुमार,राजेश कुमार,राकेश महाजन शामिल रहे।

बॉक्स…

जब अंबुजा सीमेंट प्रबंधन के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा हम इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते।

जब इस बारे पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अंबुजा प्रबंधन द्वारा पीएनबी बैंक को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित न करने हेतु पंचायत पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अंबुजा प्रबंधन द्वारा सेफ्टी ईशु का हवाला देकर बैंक को शिफ्ट करने की बात की जा रही है पंचायत का प्रयास है कि पीएनबी बैंक अंबुजा उद्योग परिसर में ही रहे यदि यह बैंक किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित होता है तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंबुजा में कार्यरत कर्मचारियों व ट्रक ऑपरेटरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि अंबुजा प्रबंधन व बैंक प्रबंधन का कहना है कि अगर यह बैंक शिफ्ट होता है तो लोगों की सहूलियत के लिए बैंक का एटीएम अंबुजा उद्योग परिसर में ही रहेगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page