ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली एम्स अस्पताल में उपचार लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वस्थ होकर शिमला लौट आए हैं।शिमला अनाडेल पहुंचने पर उनका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली अस्पताल गए थे जंहा पर डॉक्टरों ने उनको रुकने की सलाह दी और अब जब सभी रिपोर्ट सही पाई गईं है तो वह वापिस प्रदेश में लौट आये हैं।वन्ही मुख्यमंत्री ने ऊना में हुई पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट की घटना पर दुख जाहिर किया और कहा कि मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।वंही मुख्यमंत्री ने बजट सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने के लिए सक्षम है और सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन में जायेगा।