एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक मिलकर काम कर रहे हैं और इस बारे में कोई भी फैसला मिलकर ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी पर ही नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच पूरा तालमेल है। नई दिल्ली में बजट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की परम्परागत बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने ये बात कही।