ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़– जिला सिरमौर की तहसील राजगढ़ के अंतर्गत गांव व डाकघर लेऊ नाना की होनहार बेटी कृतिका शर्मा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से राजगढ़ क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

कृतिका शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलियों पाव एवं लेऊ कूफर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई उच्च विद्यालय कोटला बागी से की। नवीं से बारहवीं तक की शिक्षा उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से पूर्ण की।

10+2 की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृतिका ने बिना किसी कोचिंग के JEE Main परीक्षा उत्तीर्ण कर NIT हमीरपुर में प्रवेश प्राप्त किया, जो उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
NIT हमीरपुर में अध्ययन के दौरान कृतिका का अंतिम सेमेस्टर में देश की एक प्रतिष्ठित कंपनी में चयन भी हुआ, लेकिन उन्होंने नौकरी के बजाय उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उनके दीर्घकालिक लक्ष्य और शैक्षणिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कृतिका शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी, गुरुजनों, माता-पिता एवं चाचा-चाचियों को दिया है। उनके माता-पिता चंपा शर्मा और जयप्रकाश शर्मा दोनों अध्यापक हैं। उनके एक चाचा हरि ओम प्रकाश ISRO में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरे चाचा विजय प्रकाश पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
कृतिका शर्मा की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं, विशेषकर ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।



