कुटलैहड़ के थानाकलां के दौर पर रहे मुख्यमंत्री,करोड़ो रूपये के किये शिलान्यास।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के थानाकलां पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में करीब 63 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद समूर कला स्थित कला केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। जबकि इसी कला केंद्र के ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ भी की। वही उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी दिनों में मांगी गई योजनाओं को मंजूरी प्रदान करते हुए भी पीठ थपथपाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेताओं पर तीखा हमला बोला। वहीँ इस दौरान मुख्यमंत्री ने समूर में बने कला केंद्र का नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से रखने का ऐलान कियावहीँ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के माफिया राज अलापने पर भी जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में हुए जहरीली शराब कांड मामले के बाद यह साफ हो चुका है कि माफिया के तार किसके साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि माफिया के लोग किसी के साथ भी तस्वीरें खिंचवा सकते हैं यह बात हम भी स्वीकार करते हैं लेकिन किसी पार्टी के पदाधिकारी का इस तरह के कांड में संलिप्त होकर पकड़े जाना बेहद शर्मनाक बात है। इतना सब हो जाने के बाद ही कांग्रेसी माफिया को लेकर अपना पल्ला छुड़ाते दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने पंजाब में घुसकर एक घर में दी गई दबिश के दौरान करीब 104 ग्राम हेरोइन, लाखों की नकदी और अन्य सामान बरामद किया है, जो कि नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द इसका भी खुलासा किया जाएगा कि इस माफिया के तार किससे जुड़े हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page