ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-ऊना जिला के पुलिस लाइन झलेड़ा से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात अंजाम दी।चोरों ने शुक्रवार रात दो बजे के करीब दुकान के बाहर की दीवार को तोड़ दुकान के अंदर प्रवेश किया और दराज में रखें लाखों रुपए पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए।हालांकि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।