ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की, ग्राम पंचायत चम्यावल के महिला मंडल कोलका के सौजन्य से आज कोलका में चमयाउल सड़क संपर्क से श्मशान घाट लगभग तक रास्ते की साफ सफाई व झाड़ियों का कटान महिला मंडल द्वारा किया गया । महिला मंडल प्रधान गोदावरी एवं वार्ड सदस्य सावित्री ने कहा कि यह सार्वजनिक कार्य है और ऐसे कार्य हम समय-समय पर करते रहते हैं जिससे सभी लोगों में एक अच्छा संदेश सामाजिक सेवा का जाएं और आने वाले समय में जो नई पीढ़ी है वह भी ऐसे कार्यों के प्रति प्रेरित होती रहे । इसके साथ ही इस महिला मंडल द्वारा समय-समय पर अपने गांव में सफाई अभियान भी चलाया जाता रहा है जिसमें कूड़ा कचरा निदान तथा पॉलिथीन पर्यावरण के लिए हानिकारक है के विषय में लोगों को भी जागरूक करते रहते हैं ।
इस कार्य में प्रधान गोदावरी, सदस्य सावित्री, चिंता देवी, गुलाबो देवी, राधा ,लीला ,मीना ,कौशल्या, प्रमिला ,सुनीता ,रोशन ,दयाराम तथा रामकली सहित अन्य ने भाग लिया।