ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आज 12 दिसंबर 2025 को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। समारोह की मुख्यातिथि प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके बाद शिविर का औपचारिक आरंभ घोषित किया गया।

एनएसएस प्रभारी डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह सात दिवसीय शिविर 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। शिविर अवधि के दौरान स्वयंसेवी महाविद्यालय परिसर और कोटला गांव में सफाई अभियान चलाएंगे। साथ ही स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे, जिनसे स्वयंसेवियों को सामाजिक सरोकारों और नेतृत्व क्षमता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के मोटो “नॉट मी, बट यू” की विस्तृत व्याख्या की और इसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से समाज सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और शिविर की गतिविधियों को लेकर स्वयंसेवियों में उत्साह देखा गया।


