ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन के छात्रों ने गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत बाड़ीधार मंदिर का दौरा किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने मंदिर में भजन-कीर्तन किया और बाड़ीधार मंदिर के इतिहास व धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि लगभग 70 से 80 छात्रों ने इस शैक्षणिक यात्रा में हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य भगत राम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई में प्रेरणा मिलती है बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को समझने का अवसर भी मिलता है।






