ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष एवं राज्य पेंशनर्ज कल्याण संघ की कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों तथा जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर 2025 को उपतहसील कृष्णगढ़ के चंडी में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय पेंशन दिवस समारोह अब स्थगित रहेगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि अब जिला सोलन की सभी इकाइयाँ उसी दिन घुमारवीं में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पेंशन दिवस समारोह में सामूहिक रूप से भाग लेंगी।

केडी शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय पेंशन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिससे प्रदेशभर के पेंशनरों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब पेंशनर्ज सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी लंबित मांगें एवं समस्याएं रख सकेंगे।

जिलाध्यक्ष केडी शर्मा और जिला महासचिव जगदीश पंबर ने जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की सभी यूनिटों के प्रधानों, उपप्रधानों, सचिवों और कार्यकारिणी सदस्यों से आह्वान किया कि वे 17 दिसंबर को घुमारवीं में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्य बड़ी गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे तथा उनके विचार सुनेंगे।

बैठक में यह भी कहा गया कि पेंशनरों को एकजुट होकर अपनी लंबित मांगों को प्रभावी ढंग से आगे रखना चाहिए, ताकि सरकार तक उनकी समस्याएं व्यापक रूप से पहुंच सकें।
यह जानकारी संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदान की गई।


