ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में 08 दिसंबर को आयोजित वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक संजय अवस्थी ने संयुक्त रूप से इन पुस्तकों का विमोचन किया और छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की।

पहली पुस्तक ‘मेरे पिता मेरे रक्षक’ एक कविता-संग्रह है, जिसे हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने संकलित किया है। इसका संपादन अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने किया। इस संग्रह में विद्यार्थियों ने पिता के प्रति सम्मान, भावनाओं और संरक्षण के भाव को सरल और प्रभावपूर्ण शब्दों में अभिव्यक्त किया है।

दूसरी पुस्तक ‘कल्पना की प्रतिध्वनियाँ’ एक कहानी-संग्रह है, जिसका संपादन भी पुष्पेंद्र कौशिक ने किया है। इस पुस्तक में विद्यार्थियों द्वारा लिखी गई विभिन्न लघु कहानियाँ शामिल हैं, जो उनकी कल्पनाशीलता, सोच और साहित्यिक अभिव्यक्ति को उजागर करती हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्रों की साहित्यिक प्रतिभा को मंच प्रदान करना प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाते हैं। वहीं, विधायक संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी उत्साह और लगन से लेखन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्यों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।





