ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह, जो 17 दिसंबर 2025 को घुमारवीं में आयोजित किया जाएगा, की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की सहमति जताने पर संगठन ने आभार व्यक्त किया। संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा लंबित मेडिकल बिलों की एक माह के भीतर अदायगी संबंधी घोषणा का स्वागत किया और इसे पेंशनरों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया।

सदस्यों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री संगठन की अन्य लंबित मांगों विशेषकर संशोधित वेतनमान के एरियर पर भी सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेंगे।
बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. हेतराम वर्मा, धनीराम गर्ग, रेवाशंकर शर्मा, विजाराम ठाकुर, नरेश कुमार, गोविंद राम वर्मा और किरण शर्मा उपस्थित रहे।




