ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सिविल अस्पताल अर्की में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, विभिन्न विभागों के मेडिकल अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, पर्यवेक्षक, परामर्श विशेषज्ञ व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई।
सबसे पहले टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डॉ. पाठक ने संदिग्ध मरीजों की शीघ्र पहचान, समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य के लिए जागरूकता कार्य तेज़ करने पर जोर दिया।

इसके बाद गैर-संचारी रोगों (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि) की स्क्रीनिंग व प्रबंधन की समीक्षा की गई। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटरों की भूमिका को अहम बताया और 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की नियमित जांच के निर्देश दिए।
बैठक में तंबाकू मुक्त विद्यालय व तंबाकू मुक्त गांव अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। डॉ. पाठक ने स्कूलों व पंचायतों में जागरूकता गतिविधियाँ लगातार चलाने को कहा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को सम्मानपूर्ण व्यवहार, समयबद्ध उपचार और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएँ। अंत में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों को पूरी प्रतिबद्धता से लागू किया जाएगा।



