ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ : उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बखालग के अंतर्गत स्थित डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल में स्पाइक डे का भव्य आयोजन किया गया। खेलों की ओर बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मदर लैप्स से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुई। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल नीरू शर्मा ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, टीम भावना एवं शारीरिक-मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं।
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान फ्रॉग रेस, रैबिट रेस, हुलाहूप रेस, सैंडविच रेस, सैक रेस, स्पून रेस सहित विभिन्न मज़ेदार और रोचक गतिविधियाँ करवाई गईं। बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।




