ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – भाजपा मंडल जयनगर के अंतर्गत बूथ नंबर 103 सून में बूथ सत्यापन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष कृष्ण लाल शर्मा ने की। बैठक में ग्राम केंद्र प्रभारी लच्छीराम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान बूथ बीएलए अनंत राम और कुलदीप शर्मा सहित बूथ स्तर के अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से पन्ना प्रमुखों के साथ बूथ स्तर पर किसान प्रहरी मोर्चा, एस.सी. मोर्चा और महिला मोर्चा का गठन किया गया।

ग्राम केंद्र प्रभारी लच्छी राम ने कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मिलकर “अपना बूथ सबसे मजबूत” की दिशा में संगठित प्रयास करें।बैठक में बूथ स्तर पर आगे की संगठनात्मक रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।




